MauNews:आबकारीविभाग ने एक व्यक्ति को 46 पौवा अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।
Mau. On Monday, under the special enforcement campaign, the team of the Excise Department arrested a person from Kasara Mod with 46 quarters of illegal liquor and handed him over to the Kopaganj police after challaning him under the relevant sections.
घोसी। मऊ।आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत कसारा मोड़ से एक व्यक्ति को 46 पौवा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर कोपागंज पुलिस को सौप दिया।
अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण की रोकथाम हेतु आजमगढ़ प्रभार के पर्यवेक्षण में जिलाआबकारी अधिकारी मो असलम खान के निर्देशानुसार आबकारी टीम मऊ के आबकारी निरीक्षक घोसीक्षेत्र मो अदनानखान ,निरीक्षक सदर विमलेशयादव एवं रामशर्मा प्रधान आबकारीसिपाही,द्वारा तहसील सदर के कसारा चट्टी के पास से एक व्यक्ति को 46 पौवा (28 बंटी बबली 200 एम एल 28% वी/वी) के साथ गिरफ्तार किया गया और उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग थाना कोपागंज जनपद मऊ में पंजीकृत कर उक्त व्यक्ति का चालान कर दिया।