Meu News:मऊरेलवे कर्मचारियों के सेवा भाव से रेल यात्री हुए गदगद।

Mau. The ticket inspectors of Mau railway station set a unique example by providing prompt service to passengers through their work behaviour

घोसी।मऊ।मऊ रेलवे स्टेशन के टिकट निरीक्षकों ने अपने कार्य व्यवहार से यात्रियों त्वरित सेवा देकर अनूठी मिसाल पेश किया।
गाड़ी संख्या 04652 के B4 कोच में बर्थ नम्बर 35 जयनगर की यात्रा कर रहे दम्पति के छोटे बच्चे के भूख लगने पर यात्री द्वारा बच्चे के लिए ट्रेन में उसके खाने के लिए खाद्य पदार्थ की खोज करने पर रेलवे को हेल्प लाइन के माध्यम से जरूरत बताया। बच्चे के लिये आवश्यक बेबी फूड तैयार करने के गरम पानी की मांग पर वाणिज्य कंट्रोलर संजीवरंजन द्वारा मुख्य टिकटनिरीक्षक मऊ को सूचना दी गई , गाड़ी आने पर डयूटी पर कार्यरत सीनियर टी ई राहुल द्वारा यात्री को गरम पानी उपलब्ध कराया गया और यात्री ने प्रसन्नता व्यक्त कर रेल प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद दिया इसी तरह स
ट्रेन 19166 में एक महिला का 11 वर्षीय लड़का मऊ स्टेशन पर चढ़ने उतरने के क्रम में गाड़ी में ही रह गया। जिसे मुख्यटिकटनिरीक्षक आरपी यादव द्वारा गाड़ी में कार्यरत सौमित्र उपमुख्य टिकटनिरीक्षक से चिन्हित कोच में ढूढ़वाकर आजमगढ़ में RPF पोस्ट पर सौंपवाया गया और महिला 20103 लोकमान्य तिलक आजमगढ़ सुपर फास्ट से आजमगढ़ पहुंचकर लड़के को पा कर बहुत ही खुश हुई और रेलवे को बहुत धन्यवाद
दिया | वाणिज्यिक टीम के प्रेरणास्रोत वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान की प्रेरणा में वाणिज्यिक टीम की तत्परता व मदद से यात्रियों में रेल मदद व हेल्प नम्बर 139 के प्रति निरंतर भरोसा बढ़ रहा है और यात्रियों को मदद प्राप्त हो रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button