Mau News:33 केवी मादी सिपाह लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण,हुई ऊर्जाकृत अब मिलेगा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत।

Mau. The Energy Department has taken another important step towards providing better electricity supply to the consumers of Madisipah area. The construction work of 33 kV Madisipah line approved under Business Plan 2023-24 was completed and it was energized and taken on load on Friday, 12 September 2025. There is a wave of joy among the consumers as soon as the new line started because now smooth and quality supply will be available in the areas which have been facing the problem of power cuts and faults for a long time.

घोसी।मऊ। मादीसिपाह क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में ऊर्जा विभाग ने एक और अहम कदम उठाया है। बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत स्वीकृत 33 केवी मादी सिपाह लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर शुक्रवार 12 सितंबर 2025 को इसे ऊर्जीकृत कर भार पर ले लिया गया। नई लाइन के शुरू होते ही उपभोक्ताओं में हर्ष की लहर है क्योंकि लंबे समय से बिजली कटौती और फॉल्ट की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में अब सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति मिल सकेगी।
नईस्वतंत्र लाइन से मादी सिपाह सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले मोहम्मदाबाद सिपाह, कटिहीरी, मादी, भटमिला, रियाव, सतना बाजार, बेरीडांड समेत कई प्रमुख क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि अब इन इलाकों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार स्थिर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। अभी तक मादी सिपाह सबस्टेशन को बिजली आपूर्ति 33 केवी लाटघाट फीडर से की जा रही थी। इस फीडर से आजमगढ़ जनपद के लाटघाट और कुतुबपुर दो बड़े सबस्टेशन जुड़े हुए थे। दोनों सबस्टेशनों से जुड़ी अधिक लोडिंग और बार-बार फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति अक्सर बाधित रहती थी।
नई 33 केवी मादी सिपाह लाइन स्वतंत्र रूप से तैयार की गई है। इससे सबस्टेशन को अलग फीडर मिल जाने के बाद न सिर्फ लोड का दबाव कम होगा बल्कि किसी अन्य क्षेत्र में फॉल्ट होने की स्थिति में मादी सिपाह सबस्टेशन प्रभावित नहीं होगा। परिणामस्वरूप स्थानीय उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
अधिशासीअभियंता घोसी श्रीप्रकाश ने बताया कि 33 केवी मादी सिपाह स्वतंत्र लाइन का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कर ऊर्जीकृत करना उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती की समस्या से निजात मिलेगी और उन्हें गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
क्षेत्रीयलोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि नई लाइन के शुरू होने से उनका जीवन आसान होगा। खासकर किसानों और व्यापारियों को अब बिजली की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button