Mau News:घोसी कोतवाली के प्रांगण में आयोजित थानासमाधानदिवस में 19 फरियादियों ने दिया प्रार्थनापत्र, मौके पर दो का हुआ निस्तारण।
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली के प्रांगण में शनिवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस समाधान दिवस की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने की।
थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 19 मामले सामने आए, जिनमें 3 मामले सीधे पुलिस से जुड़े थे, जबकि 16 मामले राजस्व से संबंधित रहे। सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों की सहायता से दो मामलों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। इससे फरियादी काफी संतुष्ट दिखाई दिए। शेष लंबित मामलों को शीघ्र ही निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने स्पष्ट कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य सिर्फ सुनवाई करना ही नहीं बल्कि फरियादियों को समस्याओं का समाधान दिलाना भी है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा करें।
इस अवसर पर एस आई विजय शंकर, सूरज सिंह, कानूनगो और लेखपाल भी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने स्तर से आए मामलों की जांच कर समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाए।



