Mau News:घोसी कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न, आपसी सौहार्द और शांति से त्योहार मनाने का आह्वान

Mau. An important meeting of the peace committee regarding Durga Puja, Vishwakarma Puja and Dussehra festival was held in the Ghosi Kotwali premises on Sunday afternoon in the presence of SDM Ghosi Satyaprakash, CO Jitendra Singh and Kotwal Pramod Kumar Singh. In the meeting, administrative officials appealed to celebrate the upcoming festivals with mutual brotherhood and harmony.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली परिसर में रविवार की दोपहर दुर्गा पूजा, विश्वकर्मा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर शांति कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक एसडीएम घोसी सत्यप्रकाश, सीओ जितेंद्रसिंह और कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह की उपस्थिति मे आयोजित हुई । बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
बैठक में एसडीएम सत्यप्रकाश ने कहा कि त्योहार समाज में मेल-जोल और एकता का प्रतीक होते हैं। आप सभी दुसरो की भावनाओ का सम्मान करे। इस से सौहार्द स्थापित होगा।ऐसे अवसरों पर सभी वर्गों को मिलजुलकर सहयोग करना चाहिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने समिति पदाधिकारियों और नागरिकों से त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
सीओ जितेंद्रसिंह ने बैठक में मौजूद दुर्गा पूजा समिति और रामलीला समितियों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आयोजनों में सुरक्षा और शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि डीजे साउंड केवल निर्धारित मानकों के अनुसार ही बजाए जाएं। साथ ही आयोजक हर पंडाल में वालंटियर को पहचान पत्र (आईडी) अनिवार्य रूप से जारी कर उनको देगा । सुरक्षा दृष्टि से सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके अलावा आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए पंडालों पर बालू, पानी और फायरसेफ्टी के अन्य इंतज़ाम अनिवार्य रूप से रखे जाएं।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बैठक के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि घोसी क्षेत्र में कुल 86 दुर्गाप्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, जिनमें से 57 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में 13 स्थानों पर रावण दहन, 14 स्थानों पर मेला आयोजन और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एक जुलूस निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आयोजनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कोई भी नई परंपरा कायम नहीं होगी।
जेई मजिद ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टी सेआप सभी विजली के तारों के नीचे पँडालो को स्थापित न करे। विभाग सक्रिय रह कर सेवा में लगा रहेगा।
बैठक में बिजली विभाग के जेई माजिद, एस आई विजय शंकर, लाल मोहन शास्त्री, कस्बा खास दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उद्देश्य पांडेय, रामलीला समिति के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, अतुल शर्मा,गुड्डन श्रीवास्तव, शिवम राय, नदवासराय व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार, रवि पटवा, अभिषेक, पंकज, जयप्रकाश, राकेश गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, शशिकांत निषाद, रामचंद्र निषाद, हरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button