जबलपुर में भतीजे ने चाचा की बेरहमी से हत्या का आरोपी गिरफ्तार ,पैसों को लेकर हुआ था विवाद

  In Jabalpur, the accused was arrested for brutally murdering the nephew, there was a dispute over money.

जबलपुर:जबलपुर की चरगवां थाना पुलिस ने 31 अक्टूबर को देवरी टपरिया गांव में रहने वाले मनोज कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए रिश्ते में लगने वाले भतीजे धरम को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में पैसों को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद पहले मृतक ने आरोपी को लकड़ी के टुकड़े से मारा और फिर बाद में आरोपी ने उसी लकड़ी को मृतक से छीनकर उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया,

सोनाली दुबे एडिशनल एसपी

जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल लेकर चला गया और फिर जब अगले दिन पुलिस जब मनोज कुमार की हत्या करने वाले आरोपी की तलाश कर रही थी उस दौरान वह साथ में ही था। गांव में पूछताछ के दौरान पता चला कि मनोज के साथ 30 अक्टूबर की शाम को धाम घूम रहा था और साथ में दोनों ने शराब भी पी थी। पुलिस ने जब संदेह के आधार पर धरम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने हत्या करना कबूल किया। एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी आरोपी ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम को उन्होंने शराब और चिकन खरीदा था जिसे हिसाब करीब 400 रुपए हो रहा था, उसके पास सिर्फ 60 रुपए थे जो कि उसने मनोज को दिए इस पर उसने और पैसे मांगे इसी बात को लेकर दोनों का विवाद हुआ था बाद में धरम ने मनोज की हत्या कर दी। चरगवा थाना पुलिस ने आरोपी धरम को आज कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button