Breaking Mau News:रू 25.40 लाख लेने के बाद भी जमीन न बेचने पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

Mau. On the complaint of a person from the area, Ghosi Kotwali police has registered a case against a mother and son for refusing to register the land after taking more than twenty-five lakh rupees. Also, the police froze the accounts in which the money was sent.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के एक व्यक्ति की तहरीर पर पच्चीस लाख से अधिक रुपये लेने के बाद भूमि का बैनमा करने से मुकरने को लेकर माता एवं पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जिन खातों में रुपए भेजे गए थे उनको पुलिस ने फ्रीज कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के अकोल्हीमुबारकपुर निवासी जयप्रकाश यादव के द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार इनका गाव के ही इंदुमती कुम्हार पत्नी जगदम्बा कुम्हार एवं उनके पुत्र सत्यविजय कुम्हार से एक चार गाटा खेतों के बेचने की बात तय हुई थी। जिसको लेकर जयप्रकाश यादव ने 19 अप्रैल 25 को मऊ स्थित अपने पीएनबी खाता से रु 2.50 लाख इंदुमती के बैंक खाता मे बयाना हेतु भेजा गया। इसके बाद जयप्रकाश यादव ने वार्ता के बाद खेतों की रजिस्ट्री के लिए 24 जून को इंदुमती के बैंकखाता मे रु 11 लाख तथा उनके पुत्र सत्यविजय कुम्हार के बैंक खाता मे रू11.90 लाख भेजा। प्रार्थी द्वारा दोनों के खातो मे रु 25.40 लाख भेजने के बाद जब भूमि की बिक्री के लिए बात किया तो उपरोक्त मुकर गए । अपना रुपये मागने पर ये आनाकानी करने लगे। जिस पर मेरे पुत्र सुरेंद्र यादव द्वारा घोसी कोतवाली मे शिकायत करने पर पुलिस ने जांचोपरांत दोनों बैंक खातो को फ्रीज करवा दी। दोनों से भूमि को बेचने के लिए कई बार समझौते की बात किया। परंतु कोई बात नहीं बनी। अंत में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दिया। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button