Mau News:ब्लाककर्मियों द्वारा निकाली गई स्वच्छताजागरुकता रैली।स्वच्छता के प्रति किया गया लोगों को जागरुक।

Mau. On Thursday, employees of the Ghosi Block organized an awareness rally as part of the "Seva Swachhata Pakhwada" (cleanliness fortnight) to raise awareness about cleanliness. The cleanliness rally began at the block premises and continued to the tehsil.

घोसी। मऊ। घोसी ब्लाक के प्रांगण से वृहस्पतिवार को कर्मचारियों द्वारा सेवा स्वच्छता पाखवारा के तहत जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरुक किया गया। स्वच्छता रैली ब्लाक प्रांगण से निकल कर तहसील तक निकाली गई।
प्रदेश सरकार द्वारा मनाये जाने वाले स्वच्छता पखावरे के तहत निकाली गई रैली मे शामिल एडीओ पंचायत आयुष शाही ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि स्वच्छता हमे निरोग रख ती है। स्वच्छ वातावरण में अधिक कार्य होता है। आप सभी अपने आस पास के वातावरण को साफ रखे। घर के कुड़े को उचित स्थान पर रखे। आस पास गंदे पानी को इकठ्ठा न होने दे।
इस अवसर पर कर्मचारीसंघ अध्यक्ष अवधेशसिंह,सफाईकर्मचारी अध्यक्ष जयरामयादव, रामनयनयादव, हरीजीत, उमेशसिंह, अनूपसिंह, विवेकसिंह, राजेश ,अबरार आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button