Mau News:घोसी के करीमुद्दीनपुर में बन रहे पोखरे के किनारे हुए अतिक्रमण पर चला अतिक्रमण विरोधी अभियान।

Mau. Nagar Panchayat administration was seen in action mode regarding the encroachment on the newly constructed pond located at Karimuddinpur of the city and the dirt being spread by the shopkeepers. On Thursday morning, the Nagar Panchayat team launched an anti-encroachment drive and gave a strict warning to the shopkeepers. The people are saying that till when will it remain encroachment free. During the drive, strict instructions were given to the shopkeepers that if encroachment is done again or if they are caught spreading dirt around the pond, then penalty action will be taken against them.

घोसी।मऊ। नगर के करीमुद्दीनपुर स्थित नवनिर्मित पोखरे पर हो रहे अतिक्रमण तथा दुकानदारों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को लेकर नगर पंचायत प्रशासन एक्शन मोड में दिखा। गुरुवार की सुबह नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी।वही लोगों का कहना है कि कब तक यह अतिक्रमण मुक्त रहे गा।
अभियान के दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया या पोखरे के आसपास गंदगी फैलाते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर पंचायत के इओ अनिलकुमार ने बताया कि पोखरे का निर्माण नगर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छ वातावरण को ध्यान में रखते हुए कराया गया है। अतिक्रमण और गंदगी से इसकी खूबसूरती खराब करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदारों और नागरिकों को चाहिए कि वे स्वच्छता बनाए रखें और पोखरे की सुंदरता व उपयोगिता को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button