Mau News:एसडीएम सत्यप्रकाश की अध्यक्षता मे संचारी रोगनियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

Mau. A tehsil-level task force meeting was held on Friday for the effective implementation of the Communicable Disease Control Campaign and Dastak Campaign, which will run from October 5th to October 31st. The meeting was chaired by SDM Ghosi Satyaprakash. Block-level officers from Ghosi, Doharighat, and Baraon blocks, along with officers and employees from various departments, were present at the meeting. The officers were briefed on the outline of the campaign and instructed to work in a coordinated manner.

घोसी। मऊ। आगामी 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शुक्रवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम घोसी सत्यप्रकाश ने की।
बैठक में घोसी, दोहरीघाट एवं बड़राँव ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराते हुए उन्हें सामंजस्यपूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर तैयारी पूरी करने तथा विभागीय समन्वय से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।
एसडीएम सत्यप्रकाश ने कहा कि इस अभियान की जिम्मेदारी स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, नगर निकाय, बाल विकास, पशुपालन आदि विभागों को सामूहिक रूप से दी गई है।। जन जागरूकता, साफ-सफाई, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम, घर-घर दस्तक देकर जागरूकता फैलाना अभियान का मुख्य उद्देश्य रहेगा।आप सभी अपने मातहतों को लोगों को जागरूक करने के लिए कहे।
सीएचसी अधीक्षक डा एचके पंकज ने संचारी रोग अभियान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जागरुकता ही सबसे अच्छा उपाय है। लोगों घरों के आस पास पानी देर तक इक्कठा न होने दे। स्वच्छ एवं साफ पानी पिये। उल्टी दस्त, बुखार होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल से सम्पर्क करे।
बैठक में विशेष रूप से अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी डॉ. एच. के. पंकज, अधीक्षक बड़राँव अशोक कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेंद्र कुमार, तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी राधेश्याम पाल,स्वास्थ्यशिक्षाअधिकारी शिवकुमार, स्टोनो विपिन कुमार,सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button