Mau News:वनविभाग द्वारा पद्यमिडाढ़ स्थित महाविद्यालय मे ग्रीनचौपाल के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया।

Mau. In the Ek Ped Maa Ke Naam Mission program, students and teachers were made aware by organizing a Green Chaupal in the late Indira Gandhi PG College, Padmaidharh, located in the area.

घोसी।मऊ।एक पेड़ मां के नाम मिशन कार्यक्रम में क्षेत्र स्थित स्व इंदिरा गाँधी पीजी कालेज पदमीडाढ़ मे ग्रीन चौपाल आयोजित कर विधार्थियो, शिक्षकों को जागरुक किया गया।
वन रेंजर राजेश्वर यादव ने कहा कि वन विभाग सामाजिक वानिकी के तहत ग्रीन चौपाल के माध्यम से सभी को जगरुक किया जा रहा है। आज पर्यावरण असंतुलन के चलते आये दिन अतिवृष्टि, कम वर्षा, सुखा, बादलफटने, पहाड़ों का दरकना आदि की गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है।यह सब पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, पहाड़ों के साथ छेड़ छाड़ के चलते हो रहा है।छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के शिक्षक धरती को हरा भरा रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी इसी उद्देश्य से पर्यावरण को बेहतर बनाना, वनों की कटाई काम करना लोगों को बुनियादी जरूरत को पूरा करने जैसे ही ईंधन चारा लकड़ी की पूर्ति करना जिससे पारंपरिक वन क्षेत्र पर दबाव कम हो ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधरे तथा इसका उद्देश्य मिट्टी पानी का संरक्षण करना जलवायु परिवर्तन से लड़ना रोजगार के अवसर प्रदान करना आदि बिंदुओं पर विभाग द्वारा लोगों के जीवन को स्तर को बेहतर बनाने पर चर्चा पर चर्चा किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुखरूप से राजेश्वर यादव वनरेंजर,नवनीतकुमारसिंह वन दरोगा, शिवमुरारीसिंह वनदरोगा, शिक्षक रविंद्रयादव,मनोजयादव, जगन्नाथ,राजवंतपांडेय,अजीत चौहान, संध्या,संयोगिता आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button