Mau News:टी०ई०टी० अनिवार्यता के विरोध में अटेवा ने सांसद एवं जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। Mau News:टी०ई०टी० अनिवार्यता के विरोध में अटेवा ने सांसद एवं जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

Mau. Ghosi. On Friday, under the leadership of Neeraj Rai, District President of Ateva, an organization of teachers and employees, teachers went to the party office of Ghosi Lok Sabha constituency MP Rajiv Rai and submitted a memorandum to him.

मऊ।घोसी।शिक्षकों एवं कर्मचारियों के संगठन अटेवा के जिलाध्यक्ष नीरज राय के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षकों ने घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव राय जी को उनके पार्टी कार्यालय पर जाकर ज्ञापन दिया। इसके पहले सैकड़ों शिक्षकों के साथ जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया । अटेवा के जिला अध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि शिक्षक समुदाय में टी०ई०टी० (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश जो एन०सी०टी०ई० द्वारा आर०टी०ई० एक्ट में संशोधन के कारण आया है। इससे समस्त शिक्षक कर्मचारियों में गहरा असंतोष और रोष व्याप्त है।
इस दौरान अटेवा के मण्डलीय मंत्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि सरकार एन०सी०टी०ई० द्वारा आर०टी०ई० एक्ट में संशोधन करके शिक्षकों को राहत नहीं देती है तो अटेवा / एन०एम०ओ०पी०एस० राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष जयराम यादव संरक्षक श्याम सुन्दर यादव, महामंत्री विरजू सरोज ने बताया कि जब शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी उस समय टी०ई०टी० की कोई अनिवार्यता नहीं थी। उन्होंने निर्धारित योग्यता के आधार पर चयन प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी नियुक्ति पाई थी। ऐसे में वर्षों तक सेवायें देने के बाद अब अचानक टी०ई०टी० की अनिवार्यता थोपना उनके अधिकारों और सेवा निष्ठा के साथ अन्याय है।
जिला मिडिया प्रभारी बृजेश यादव, कोषाध्यक्ष रामविलास चौहान, वेद प्रकाश यादव ने कहा कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षक जिनकी नियुक्ति उस समय की नियमावली और शैक्षिक योग्यता के आधार पर वैध रूप से हुई थी वह अब अपने भविष्य को लेकर असमंजस और असुरक्षा की स्थिति में हैं।
इस अवसर पर ज्ञापन कार्यक्रम में रामविजय यादव, अशोक मौर्य,संतोष मौर्य, देवानन्द, अखिलेश यादव, रामकरन, आनन्द बाबू भारती, सुकान्त सलिल, विमल भारती, राजीव यादव, विरेन्द्र, नन्हेलाल, प्रदीप यादव, अजय साहनी, अखण्ड प्रताप सिंह, लालमणी यादव, रामपाल सिंह, सुखराम, रोहित कुमार, जयराम भारती, वैभव प्रताप सिंह, हरिन्द्र प्रसाद आदि समस्त शिक्षक व कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button