Mau News:वरिष्ठबसपा नेता फैज़ की माता की चालिसवा मे लोगों ने अर्पित किया श्रधांजलि।


घोसी।मऊ।घोसी नगर के बैसवाडा निवासी एवं बसपा के जिलाकोषाध्यक्ष वरिष्ठ नेता फैज आलम कै माता नूरजहां खातून का 40 वा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जहा धार्मिक नेताओं ने उनके सम्मान में आयोजित मिलाद मे तकरीर पेश किया वही बसपा के साथ अन्य दलों के बड़ी संख्या में नेताओं ने श्रधाञ्जलि अर्पित किया। इस अवसर पर सुबह कुरान खानी की गई शाम 7:00 बजे मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ। जिसमें शायर आबिद रजा फैजी ने नात शरीफ़ पढ़कर शमां बांधने का काम किया और मौलाना मेराज अहमद साहब ने अपने तकरीर के जरिए सबको बताया कि नेक रास्ते से चलना चाहिए, गरीबों की मदद करनी चाहिए, बताया कि मौत तो सबकी होगी, लेकिन कब होगी यह परवरदिगार तय करते हैं। इस लिए नमाज पांच वक्त अदा करने चाहिए। इसलिए अपनी जिंदगी में ही नेक काम करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व राज सभा सांसद मोहम्मद सालिम अंसारी, मोहम्मदाबाद विधायक राजेंद्रकुमार ,सांसद प्रतिनिधि रहे गोपाल राय, बसपा के पूर्वजिलाध्यक्ष राज विजय, जिलाध्यक्ष शैलेंद्रकुमार उर्फ सिंटू ,आजमगढ़ लोकसभा की पूर्वाप्रत्याशी सबीहाअंसारी,बहुजन समाजपार्टी के मंडलप्रभारी विनोद चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू कुमार, मऊनगरपालिका के सभासद गोरख प्रसाद, पूर्वचेयरमैन वसीमएकबाल चुन्नु भाजपा नेता डा शाहनवाज़ खां, कांग्रेसपूर्व जिलाध्यक्ष इंतेखाबआलम आदि साइको लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button