Mau News:सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत घोसी नगर के दो वार्डों मे चला सफाई अभियान।

Mau. On the instructions of the Executive Officer, a cleanliness drive was launched in Wards 8 and 12 of Ghosi Nagar Panchayat as part of the Swachhta Pakhwada. The sanitation leader also appealed to everyone to keep garbage in its proper place and not throw it in drains.

घोसी। मऊ। अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर घोसी नगर पंचायत के वार्ड 8 एवं 12 मे सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चला कर सफाई किया गया। साथ ही सफाई नायक ने सभी से कुड़े को उचित स्थान पर रखने एवं नालियों मे न फेकने की अपील किया गया।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर सफाई नायक विमलेश कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों ने वार्ड 8 करीमुद्दीनपुर एवं 12 बड़ागाव सफाई अभियान चला कर गंदगी को साफ करने के साथ सड़क के किनारे उगी घास आदि को भी साफ किया गया। साथ ही सिलन युक्त स्थानों पर दवा आदि का भुरकाव किया गया। सफाई नायक विमलेश कुमार ने मोहल्ला वासियों से अपील किया कि घरों के कुड़े आदि को उचित स्थान पर रखे। इधर उधर न फेके। साफ सफाई से विमारियो के फैलने का डर नहीं रहेगा। नालियों मे कुड़े को न डाले। सफाई अभियान में मो हसन, चंद्रदेश्वर, जमशेद, नौसाद, वशीर, अकबर, बदरे आलम आदि सफाईकर्मी लगे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button