Mau News:एआईएमएआईएम पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को जान से मारने की धमकी, कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।
Mau. In protest against the threat to kill State President of All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen Party Shaukat Ali, party workers under the leadership of District President Faiz Ahmed raised slogans on Saturday afternoon and submitted a memorandum to CO Ghosi Jitendra Singh. It was said in the memorandum that many people are using indecent language against Shaukat Ali on social media and TV channels. It is alleged that threats of beheading,
घोसी।मऊ। आलइंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुलमुस्लिमीनपार्टी के प्रदेशअध्यक्ष शौकत अली को जान से मारने की धमकी दिए जाने के विरोध में शनिवार की दोपहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिलाअध्यक्ष फ़ैज़ अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीओ घोसी जितेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि शौकत अली के खिलाफ कई लोग सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आरोप है कि उनके खिलाफ सिर काटने, गोली मारने और जुबान काटने तक की धमकियाँ खुलेआम दी जा रही हैं। साथ ही सैय्यद सालार मसूद गाजी के खिलाफ भी अपशब्द कहे गए हैं। जिससे धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ दोहराई न जाएँ। साथ ही सोशल मीडिया पर चल रही भड़काऊ पोस्ट और वीडियो की जांच कर जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी के जिलाध्यक्ष फ़ैज़ अहमद ने कहा कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शौकत अली की सुरक्षा बढ़ाई जाए और प्रदेश भर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
ज्ञापन सौपने वालों मे खुर्शीद अंसारी, शाबीर ग्राम सभा अध्यक्ष, ताहिर असरार नगर अध्यक्ष कोपागंज, आकिब, मुशीर, एजाज, जावेद, शहजाद, रेहान, गनी विधान सभा सचिव, दिलशाद,अख्तर जिला सचिव, नईम, अबू पठान, सैय्यद आसिफ, सैय्यद अहबाब, नदीम, अहमर, ताहिर, कैफ, आसिफ आदि लोग मौजूद रहे।