Mau News:मिशनशक्ति-5.0 का शुभारंभ के अवसर कोतवाली मे पुलिस के साथ जनता ने भी प्रोजेक्टर से सुना मुख्यमंत्री का संबोधन।
Mau. Chief Minister Yogi Adityanath launched Mission Shakti 5.0 on Saturday. He issued strict instructions to strengthen security during the upcoming festivals and to avoid any laxity. The Chief Minister's address was broadcast live via a projector at the Ghosi Kotwali complex, and was listened to attentively by local residents and police staff.
घोसी।मऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण घोसी कोतवाली परिसर में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस स्टाफ ने ध्यानपूर्वक सुना।
इस अवसर पर सीओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी जी की भी यही निर्देश है। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और त्योहारों में हर स्थिति पर पैनी नज़र रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शरारत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने कहा कि त्योहारों में सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।नई परंपरा किसी भी दशा में कायम नहीं होगी। पुलिस हर चौक-चौराहे, बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे। अफवाहों पर ध्यान न दे। आम जनता को भी चाहिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और भाईचारा बना रहे।
पुलिस स्टाफ ने मिशन शक्ति-5.0 को सफल बनाने का संकल्प लिया और स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री के संदेश की सराहना की। सभी ने भरोसा जताया कि पुलिस की सक्रियता से त्योहारों का उत्सव सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा।इस अवसर पर पुलिस कर्मीयो के साथ क्षेत्रवासी भी उपस्थिति रहे।