Mau News:घोसीपुलिस ने साइकिल व मोबाइल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार,वह सात मुकदमों में था वांछित।
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात्री को नदवासराय अंडरपास के पास से चोरी की सायकिल एवं मोबाइल के साथ कई मुकदमो के आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ मे चालान कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो साइकिलें और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह मयफोर्स 19 सितंबर की रात को नदवासराय अंडरपास सर्विस रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे साइकिल समेत पकड़ लिया। पूछताछ में उसने साइकिल चोरी करने की बात कबूल की।
आरोपी की पहचान दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हेमई निवासी रमाकांत यादव पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक और चोरी की साइकिल और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस की जांच में सामने आया कि रमाकांत के खिलाफ पहले से ही जनपद के विभिन्न थानों में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें सदर कोतवाली में एक, घोसी कोतवाली में पाँच और बड़हलगंज थाने में एक मुकदमा शामिल है।
यह कार्रवाई एसपी इलामारनजी के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार व क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के साथ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, दिवाकर राणा तथा कांस्टेबल ऋषि कुमार और, अवनीश यादव,डब्लू सिंह आदि शामिल रहे।