Mau News:मोबाइलवेटनरी यूनिट गांव में पहुंचकर कर पशुओ के इलाज के साथ लोगों को रही जागरूक।
Mau. The Animal Husbandry Department has become fully active to save the animals from Lumpy Skin Disease, Lumpy disease. 1962 Mobile Veterinary Units are going from village to village to make the cattle rearers aware and providing free treatment and vaccination facilities. Dr. Alok Kumar Gupta of the Mobile Veterinary Unit said that Lumpy is a serious infectious virus-borne disease, which affects cows and buffaloes.
घोसी।मऊ। पशुपालन विभाग पाशुओ में लम्पी स्किन डिजीज, लम्पी बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है। 1962 मोबाइल वेटनरी यूनिट गांव – गांव जाकर पशुपालकों को जागरूक कर रही है और निःशुल्क उपचार व टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
मोबाइल वेटनरी यूनिट के डा. आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लम्पी एक गम्भीर संक्रामक वायरस जनित रोग है, जो गाय और भैंस को प्रभावित करता है। यह रोग मुख्यतः मच्छर, मक्खी, जूं व अन्य कीटों के जरिए फैलता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, शरीर पर कठोर गांठें, दूध उत्पादन में कमी और कमजोरी शामिल है। डा. आलोक ने पशुपालकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से तुरन्त अलग करें, पशु बाड़ों की सफाई व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नियमित करें। समय पर टीकाकरण कराएं और लक्षण दिखने पर तुरन्त टोल फ्री नंबर 1962 या नजदीकी चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी।