Mau news:जिलाध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि हम सभी हर चुनौती का डटकर सामना करने और लखनऊ में मांगें मनवाने को लेकर संकल्पित है।
Mau, Doharighat. A meeting of Anganwadi workers and assistants was held in Doharighat town on Sunday under the aegis of the Anganwadi Workers and Assistants Association. Sunita Mishra was elected block president for the second time. Everyone welcomed her with garlands. The meeting decided to pressure the government regarding long-pending demands. A march to Lucknow was also announced on October 5th.
घोसी/मऊ।दोहरीघाट। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को दोहरीघाट कस्बे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं की बैठक हुई। बैठक में दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में सुनीता मिश्रा चुनी गई। सभी ने उनका मलापर्ण कर स्वागत किया। बैठक में लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर सरकार के समक्ष दबाव बनाने का फैसला किया है। साथ ही पांच अक्टूबर को लखनऊ कूच करने का ऐलान किया गया।
बैठक में मुख्य वक्ता और प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा, आंगनबाड़ी बहनों के पारिश्रमिक में वृद्धि का मुद्दा हर बार सरकार द्वारा टाल दिया जाता है। लेकिन इस बार हम हर हाल में सरकार से अपनी लंबित मांगो को मनवा के रहेगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 5 अक्टूबर को विशाल संख्या में लखनऊ पहुँचने और ‘लखनऊ चलो अभियान’ को सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाकर 18000 रुपये और सहायिकाओं का मानदेय 9000 रुपये किया जाए। सभी कर्मियों को बीमा लाभ दिया जाए। गुजरात की तर्ज पर ग्रेच्युटी, पदोन्नति और पेंशन की सुविधा प्रदान की जाए। एक स्पष्ट सेवा नियमावली तैयार की जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाली दैनिक समस्याओं और कार्यकत्रियों के शोषण के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि इन परेशानियों का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए।
जिलाध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि हम सभी हर चुनौती का डटकर सामना करने और लखनऊ में मांगें मनवाने को लेकर संकल्पित है।सभी लोग लखनऊ चलने के लिए तैयार रहे। संगठित हो कर ही संगठन के बल पर उद्देशय को पुरा करे गे।जिलाध्यक्ष कंचन राय ने कहा कि हम सभी हर चुनौती का डटकर सामना करने और लखनऊ में मांगें मनवाने को लेकर संकल्पित है।सभी लोग लखनऊ चलने के लिए तैयार रहे। संगठन के बल पर सभी मांगे पूरी होगी।
ब्लॉक अध्यक्ष सुनीतामिश्रा, जिनका दूसरी बार चुनाव हुआ है, ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में कार्यकत्रियों का इस तरह एकजुट होना संगठन की मजबूती को दर्शाता है। बैठक में प्रमुखरूप से योजनाराय, विजयलक्ष्मी, ममता राय, सीमा राय, कविता, रीनाराय, किरणयादव, इंदु देवी, गीताचौहान सहित कई कार मौजूद रहीं।