Mau News: पूर्वजस्मृतिदिवस के तहत जनपद भ्रमण के दौरान मंत्री एके शर्मा ने बाबा साहब डॉ. भीमरावअंबेडकर प्रतिमा एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।
Mau. Ghosi. During his visit to Mau, Urban Development and Energy Minister Shri A.K. Sharma paid tribute to Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar by offering flowers at his statue at Madhuban Chowk. He also visited the Martyrs' Memorial in Madhuban and paid homage to the brave martyrs who sacrificed their lives for the nation's independence and security.
मऊ। घोसी।गर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपने मऊ भ्रमण के दौरान मधुबन चौक स्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने मधुबन स्थित शहीद स्मारक पर जाकर राष्ट्र की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया।
इसके उपरांत मंत्री शर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर मधुबन में आयोजित पूर्वज स्मृति दिवस कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने पूर्वजों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वजों के आदर्श और त्याग हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।अपने उद्बोधन में नगर विकास एवं ऊर्जामंत्री शर्मा ने कहा कि मधुबन की धरती वीरों, महापुरुषों और तपस्वियों की भूमि रही है। यहां के लोगों ने समाज, राष्ट्र और संस्कृति के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमें अपने पूर्वजों से मिली इस गौरवशाली धरोहर को संजोना है और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है।
मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर मधुबन के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क,पेयजल और स्वच्छता जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।