Mau News:सेवापखवाड़ा एवं दुर्गामेलाउत्सव में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर महिलाओं का किया उत्साहवर्धन।
Mau. Ghosi. Urban Development and Energy Minister A.K. Sharma participated as the chief guest in the Seva Pakhwada and Durga Mela celebrations held at the Sheetla Mata Temple premises. This program was not only significant from a religious and cultural perspective, but also proved to be a message of development and self-reliance. He inspected the exhibition of indigenous products and encouraged the women.
मऊ।घोसी।नगरविकास एवं ऊर्जामंत्री ए.के. शर्मा ने शीतला माता मंदिर प्रांगण में आयोजित सेवा पखवाड़ा एवं दुर्गा मेला उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि विकास और आत्मनिर्भरता का संदेश देने वाला भी साबित हुआ।स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर महिलाओं का किया उत्साहवर्धन।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने सबसे पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। हस्तनिर्मित उत्पादों को देखते हुए उन्होंने महिला उद्यमियों से उनके निर्माण की प्रक्रिया, विपणन और बिक्री के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब आत्मनिर्भर बनती हैं तो पूरा परिवार और समाज आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार उनकी आय को बढ़ाने और उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।मंत्री श्रीशर्मा ने अन्य विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।
इस दौरान नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अमरजीत कुमार, सत्यम कुमार, दीपक शुक्ला, संतोष राय, मोहम्मद शादाब, अनीता देवी, गुड्डी देवी, नमिता सोनकर सहित अन्य लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के सांकेतिक चेक और आवास की चाभियां वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पात्र लाभार्थी जो योजनाओं से वंचित रह गए हैं उनके आवेदन लेकर योजनाओं से संतृप्त किया जाए।
अपने उद्बोधन में मंत्री शशर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा हमारे लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह समाज सेवा और जनकल्याण का एक अभियान है। इस दौरान हमारा लक्ष्य है कि सरकार की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा की अवधि में सभी पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब उनका लाभ वास्तव में उन लोगों तक पहुंचेगा जिनके लिए वे बनाई गई हैं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ, उद्यमी, लाभार्थी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।