Mau News:शबनमचिल्ड्रेनइंग्लिश स्कूल के द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ रू 65 हजार का चेक उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
mau A check of Rs 65,000 was made in the name of the Chief Minister of Punjab by the Shabnam Children's School located in Ghosi Nagar for the victims of the severe floods in Punjab. Abu Bakr Siddiqui, Talha, etc. students reached the tehsil and handed over to SDM Satyaprakash. The severe floods in Punjab have disrupted the lives of people
घोसी।मऊ। घोसी नगर स्थित शबनम चिल्ड्रेन स्कूल द्वारा पंजाब में आई भीषण बाढ़ मे पीड़ित लोगों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम बने रु 65 हजार का चेक संस्था के डाइरेक्टर मो आसिम के नेतृत्व में प्रत्यूषापाण्डेय, वैश्वनि, पलक उपाध्याय, जुबीआ, नदियासमस्, श्रीष्टि,संभवी, निष्ठा,अयानशेख,विवान, मुदस्सिरअंसारी,जमाल अर्शद, अविरलदुबे, अबुबकरसिद्दीकी,तलहा,आदि विधार्थियो ने तहसील पहुँच कर एसडीएम सत्यप्रकाश को सौंपा। पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। घर, खेती और संसाधनों के साथ-साथ लोगों की आजीविका पर गहरा संकट खड़ा हो गया है। बाढ़ प्रभावित परिवारों को भोजन, कपड़े, दवाइयों और सुरक्षित आश्रय की सख्त जरूरत है। ऐसे कठिन समय में घोसी स्थित शबनम चिल्ड्रेन इंग्लिश स्कूल ने एवं विधार्थियो ने सराहनीय पहल करते हुए पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
विद्यालय परिवार ने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सहयोग से ₹65,000 की धनराशि एकत्र की। यह राशि मंगलवार को एसडीएम घ सत्यप्रकाश के माध्यम से पंजाब सरकार को भेजी गई । ताकि पीड़ित परिवारों तक शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। विद्यालय की इस मानवीय पहल की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद आसिम ने बताया कि इस नेक कार्य में विद्यालय के बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने दिल से योगदान दिया। सभी ने मिलकर संदेश दिया कि विपत्ति की घड़ी में इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और समाज को एकजुट होकर मदद के लिए आगे आना चाहिए। यह प्रयास सिर्फ आर्थिक मदद नहीं है बल्कि बाढ़ पीड़ित परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का संकल्प है।
विद्यालय का उद्देश्य बच्चों और समाज में सहयोग, संवेदनशीलता और सेवा भाव की भावना को प्रबल करना है। अभिभावकों और विद्यार्थियों में इस योगदान को लेकर उत्साह देखने को मिला।