Azamgarh news:सागर रेड्डी व संतोष सिंह की मानवीय दृष्टि से अमौड़ा टोल नाका बना सुरक्षित और सुविधाजनक
आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग पर टी सूर्य कंपनी का टोल नाका यात्रियों के लिए मिसाल
फोटो-सागर रेड्डी- संतोष सिंह
आजमगढ़।आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग पर बने टोल नाकों में से आज़मगढ़ का अमौड़ा टोल नाका यात्रियों के लिए उत्कृष्ट सुविधाओं और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक बन चुका है। इस टोल नाके का संचालन आंध्र प्रदेश की प्रतिष्ठित टी सूर्य नारायण रेड्डी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के मालिक नारायण रेड्डी के सुपुत्र सागर रेड्डी और उनके पटनार संतोष सिंह अपनी सेवाओं से यात्रियों के बीच अलग पहचान बना चुके हैं।सागर रेड्डी ने बताया कि वर्तमान में कंपनी को भारत के 21 टोल नाकों पर सेवा का अवसर मिला है और सभी स्थानों पर यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा-“हमारा उद्देश्य सिर्फ शुल्क वसूलना नहीं बल्कि हर यात्री को सुरक्षित, सुविधाजनक और सम्मानजनक सेवा प्रदान करना है।”यहाँ यात्रियों के ठहरने, खाने-पीने और इलाज तक की बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध है। स्वच्छ शौचालय, शीतल जल, आरामदायक बैठने की जगह और हर समय मदद के लिए तैनात कर्मचारी इस टोल नाके को खास बनाते हैं।संतोष सिंह ने कहा कि कंपनी की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कई बार दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के पास तत्काल पैसे नहीं रहते, तब भी उनकी विनती पर उन्हें बिना शुल्क आगे जाने दिया जाता है।”हमारी पहली प्राथमिकता यात्री की परेशानी दूर करना है, न कि केवल टोल वसूली।”-संतोष सिंह
स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने इस व्यवस्था की जमकर सराहना की। संतोष यादव, शाह आज़म और मोहम्मद गुफरान सहित अन्य लोगों ने कहा कि अमौड़ा टोल नाका देशभर के लिए एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने सागर रेड्डी और संतोष सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर हर टोल नाका इसी तरह यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखे तो देशभर के लोगों को यात्रा करना और भी आसान और सुखद हो जाएगा।यात्रियों की सेवा को सर्वोच्च धर्म मानने वाली टी सूर्य कंपनी और इसके संचालक सागर रेड्डी व संतोष सिंह आज लोगों की प्रशंसा का केंद्र बन चुके हैं।