Mau News:त्योहारो को देखते हुए एंटीरोमियो टीम ने घोसी नगर के विभिन्नस्थानों पर पर चलाया चेकिंग। कईयो को कोतवाली लाये गए।

mau Anti-Romani team of Ghosi Kotwali conducted a checking operation in various public places of Ghosi Nagar late on Tuesday and checked suspicious vehicles and persons. Many were given a warning and left, but more than half a dozen were brought to the Kotwali and effective action was taken.

घोसी ।मऊ। घोसी कोतवाली की एंटी रोमियों टीम ने मंगलवार की देर शाम को घोसी नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों चेकिंग अभियान चला कर संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की चेकिंग किया गया। बहुतों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, तो आधा दर्जन से अधिक को कोतवाली लाकर प्रभावी कार्रवाई की।दूसरी तरफ कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में पैदल गश्त कर सभी से त्योहारो पर सौहार्द स्थापित करने की अपील किया गया। एसपी के दिशानिर्देश पर एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के नेतृत्व में एंटीरोमियोंटीम जिसमें महिला एसआई यशोदा एवं ऋचासोनी आदि शामिल रही। घोसी नगर के कस्बा बाजार में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पहुँच कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग किया। बिना हेलमेट, तीन सवारी मोटर साइकिलों का ई चालान करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर दस के लगभग व्यक्तियों को कोतवाली लाया गया। जहा उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गयी। वही बहुतों को चेतावनी देकर जाने दिया गया। साथ ही टीम के सदस्यों ने दुर्गापूजा पंडालो की भी चेकिंग किया। इस अवसर पर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह,एस आई विजयशंकर, जशोदा, ऋचासोनी, आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button