Mau News:किशोर-किशोरियों के अभिव्यक्ति का शसक्त माध्यम है मीना मंच- अखिलेश।

mau Special programs have been organized from time to time for the better education and culture of teenagers and girls.

घोसी।मऊ। किशोर एवं किशोरियों के बेहतर शिक्षा एवं संस्कार के लिए समय समय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जिसके क्रम में मुख्य रूप से मीना मंच द्वारा ब्लॉक घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में मीना जन्मोत्सव एवं विविध कार्यक्रम राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त व प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) अखिलेश सिंह ने मीना मंच के सदस्यों के साथ केक काटकर किया गया। इस अवसर पर अखिलेश सिंह ने कहा कि किशोर किशोरियों के अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है मीना मंच। जहां खासकर बालिकाएं स्वास्थ्य, पोषण स्वच्छता, महिला अधिकारों के बारे में जान पाती हैं और मुखर होकर अपनी बात रख पाती हैं। डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि मीना मंच द्वारा बालिकाओं में नेतृत्व एवं सहयोग की भावना का विकास होता है तथा इन किशोर किशोरियों द्वारा समाज में प्रचलित अंधविश्वास,कुरीतियों एवं पाखंडों के विरुद्ध वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने में मदद करते हैं। इस अवसर पर एस.एम.सी. की अध्यक्षा बादामी, सुगमकर्ता कमलेश राय, किशुनदेई, तारा, उत्तमी, पूजा, नीरज, अर्जुन यादव अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button