Azamgarh news:आजमगढ़ में 7 वर्षीय मासूम की हत्या,बोरे में मिला शव,भारी पुलिस बल तैनात
पड़ोसी परिवार पर हत्या का आरोप, पुलिस ने जांच तेज की
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास एक सात वर्षीय मासूम की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान साहेब आलम (पुत्र मुकर्रम) के रूप में हुई है, जो बुधवार शाम करीब 6 बजे से लापता था। गुरुवार सुबह उसका शव पास ही एक पेड़ पर बोरे में बंद हालत में मिला, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और आक्रोशित भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक परिवार पर लगाया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात करना पड़ा है।पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।