Mau Newsजीएसटी बचत उत्सव के तहत घोसी में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली।

mau A rally was organized from Majhwara Mor of Ghosi area on Thursday as part of the Bharatiya Janata Party's "GST Savings Utsav" campaign to spread the benefits of the new GST rates across the country to the common man and traders.

घोसी।मऊ। पूरे देश में नए जीएसटी दरों से मिलने वाले लाभ को आमजन और व्यापारियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “जीएसटी बचत उत्सव” अभियान के तहत गुरुवार को घोसी क्षेत्र के मझवारा मोड़ से एक रैली का आयोजन किया गया।
रैली में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए सुधार से आम उपभोक्ता और व्यापारी दोनों को ही प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और स्थानीय बाजारों में मांग को गति मिलेगी। नेताओं ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस दूरदृष्टि का हिस्सा है, जिसमें आमजन को सशक्त बनाने और व्यापार को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता झलकती है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय राजभर, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र मद्धेशिया, रविंद्र उपाध्याय, इंद्र बहादुर सिंह, प्रतीक जायसवाल व राजीव चौबे, फिरोज तलवार,सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। रैली के दौरान नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने लोगों को जीएसटी में हुए बदलाव और उनके फायदे से अवगत कराया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव” का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना ही नहीं, बल्कि जनता को यह बताना भी है कि अब सामान्य उपभोक्ता से लेकर व्यापारी तक हर वर्ग को राहत और सुविधा मिलेगी। इस अभियान के माध्यम से भाजपा आमजन तक सरकार की नीतियों और उनके सकारात्मक प्रभाव को पहुँचाने का काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button