आजमगढ़:सावन के पहले सोमवार को शहर में शिवालय में हुआ जिला अभिषेक उमड़ी रही भीड़

On the first Monday of Sawan, the district Abhishek took place in the Shiva temple in the city and the crowd gathered

आजमगढ़। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक की धूम रही। मंदिर और शिवालय जयकारे से गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने महादेव का दर्शन-पूजन किया और सुख-समृद्धि की कामना की।भंवरनाथ मंदिर मेंने पूजन-अर्चन और जलाभिषेक के लिए रात में ही कांवरियों का जत्था मंदिर परिसर में पहुंच गया था। सुबह श्रृंगार के बाद मंदिर के कपाट दर्शन-पूजन के लिए खोल दिया गया। पट खुलते ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंजने लगे। इस दौरान भक्तों ने बाबा को भांग, धतूर, बेलपत्र आदि चढ़ाए। दर्शन के बाद दान पुण्य भी किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

मंदिर परिसर में गायक मंडली भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जा रही थी। श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन करने के साथ ही भक्ति गीतों का भी लुत्फ उठाया। बाबा भंवरनाथ के दरबार में सावन के पहले सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। वहां मेले जैसा माहौल था। फल, सौंदर्य प्रसाधन, नारियल, चुन्नी आदि की दुकानें सजी हुई थी। बाबा के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने यहां से खरीदारी भी की।

रानी की सराय स्थित आवंक स्थित अवंतिकापुरी धाम पर भोर पहर से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। बोल बम एवं हर-हरु महादेव के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। वहीं रानी पोखरा, निजामाबाद मोड़, सैयदवारा स्थित शिवमंदिर में दर्शन-पूजन को पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।

मेंहनगर में भी सावन मास के प्रथम सोमवार को श्री मंडलेश्वर महादेव स्थित शिवसरोवर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और मंदिर में पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं के साथ कतारबद्ध होकर एसडीएम ने दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा, माला फूल लिए शिवलिंग पर हर हर महादेव के जयघोष से जलाभिषेक किया। कस्बे के ऐतिहासिक लखरांव पोखरे के महादेव घाट व निरंजन कुटी स्थित खाखी बाबा मंदिर व पौहारी बाबा शिवलिंग पर श्रद्धालुओं का पूरे दिन जलाभिषेक करने वालो का तांता लगा रहा।

महाराजगंज में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में आस्था का उमड़ा जन सैलाब, भक्तों की भीड़ से शिव मंदिर गुलजार रहे। महराजगंज के भैरव धाम व रूपयनपुर स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सावन के पहले दिन तमाम लोगों ने शिव का रुद्राभिषेक भी किया।

पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम में भगवान शिव के जलाभिषेक, दु धाभिषेक, बेलपत्र, अक्षत, चन्दन आदि संग कांवरिया बन्धु काफी संख्या में भगवान शिव की आराधना की। क्षेत्र के मुंडेश्वर नाथ मन्दिर पर भी श्रद्धालुओं की काफी संख्या कतारबद्ध शिव दर्शन को आतुर दिखे। बाबा परमहंस जी, शंकर जी तिराहा, उटवां शिवमंदिर सहित सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शिव आराधना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button