Mau News:घोसीपुलिस कीएंटी रोमियो टीम ने शोहदो के विरुद्ध अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक को पकड़ा,4 संदिग्ध वाहन सीज।

mau On the instructions of the chief minister of the state, under Mission Shakti 5, a special campaign is being continuously conducted by the police for the safety of women and schoolgirls. In the same sequence, on Friday in Ghosi Kotwali area, on the direction of Kotwal Pramendrakumar Singh, the anti-Romeo team conducted intensive checking outside the schools and colleges and arrested many manchals while tightening the screws on the martyrs. The arrested youths were brought to Kotwali and interrogated and their vehicles were also seized.

घोसी।मऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति 5. के तहत महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को घोसी कोतवाली क्षेत्र में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के दिशा निर्देश पर एंटी रोमियो टीम ने स्कूल-कॉलेजों के बाहर सघन चैकिंग कर शोहदों पर शिकंजा कसते हुए कई मनचलों को धर-दबोचा। पकड़े गए युवकों को कोतवाली लाकर कड़ी पूछताछ की गई तथा उनके वाहनों को भी सीज कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक इलामारनजी के निर्देश पर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के नेतृत्व में महिला एसआई ऋचा सोनी, यशोदा अपनी टीम के साथ नगर के मझवारामोड़, चीनी मिल के पास स्कूलों और कॉलेजों के बाहर गश्त व चेकिंग अभियान चला कर करीब 25 से अधिक युवकों से कालेज, स्कूलों के आस पास देर तक खड़े रहने का कारण की जानकारी ली। साथ ही उनके गाव आदि की जानकारी प्राप्त किया। कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया। परन्तु 8 को कोतवाली लाकर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 4 वाहनों को सीज कर दिया।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी मनचले या शोहदे को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की कार्यवाही से नगर में छात्राओं व अभिभावकों के बीच भरोसा और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। विद्यालय और कॉलेजों के बाहर किसी भी प्रकार की गुंडई, उत्पीड़न क्षमा नहीं की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button