Mau News कोतवालीघोसी का भ्रमण कर कंपोजिटविद्यालय की छात्राओ ने जहा जानी पुलिस की कार्यप्रणाली,वही अधिकारियों ने मुस्लिमधर्मगुरुओ सौहार्दस्थापित करने मे मदद मांगी।

mau In order to maintain harmony in the Kotwali area and to keep the school girls aware, Ghosi police made the students of Composite Vidyalaya Bozhi come to the premises aware of the various procedures of the police. On the other hand, in the presence of the SDM, he asked the Muslim religious leaders for their cooperation in maintaining harmony in the area.

घोसी।मऊ। कोतवाली क्षेत्र में सौहार्द कायम रखने एवं विद्यालय की छात्राओ को जागरुक रखने के लिए घोसी पुलिस ने प्रांगण मे आये कंपोजिट विद्यालय बोझि के छात्राओ पुलिस के विभिन्न कार्यप्रणाली से रूबरू कराया। तो दूसरी तरफ एसडीएम की उपस्थिति में मुस्लिम धर्मगुरुओ से क्षेत्र में सौहार्द कायम रखने मे संवाद कर सहयोग मांगा। बालिका सुरक्षा को लेकर घोसी कोतवाली में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बोझि की छात्राओं को कोतवाली का भ्रमण कराया गया। छात्राओं ने न केवल पुलिस थाने की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा बल्कि कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों से संवाद कर अपने सवालों के जवाब भी पाए।दूसरे कार्यक्रम में एसडीएम सत्यप्रकाश की अध्यक्षता मे एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह की उपस्थिति में क्षेत्र के मुस्लिमधर्म के मौलवी एवं मुत्वलीओ की बैठक आयोजित कर उनसे संवाद कर त्योहारो मे सौहार्द स्थापित करने मे सहयोग की अपील किया। एसडीएम सत्यप्रकाश ने कहा कि आप सभी गणमान्य व्यक्ति है। लोगों मे आप सभी की अच्छी छवी है। आप सभी लोगों को अफवाहों के प्रति जागरुक करे। बताये की अफवाहों की कोई प्रमाणिकता नहीं होती। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने अपील किया कि आप सभी प्रशासन का सहयोग कर लोगों को जागरुक करे की अफवाहों पर आँख बंद कर विश्वास न करे। समाज विरोधी लोग सौहार्द बिगाड़ने के लिए तरह तरह अफवाहों को फैलाते है। सभी को यही एक साथ रहना है। युवाओं को जागरुक करे की सोशल मीडिया पर विवाद पोस्टो को शेयर करने मे सावधानी बरते, घर के बुजुर्गो को अवगत कराये। बैठक मे अब्दुल मन्नान खान, मास्टर शमशाद आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button