Mau Newsघोसीसाइबरटीम द्वारा फ्राड कर पीड़ित के खाते से लीगई रू 49500 धनराशि कोवापस कराया गया।
mau Superintendent of Police Ilmaranjee, ASP Anupkumar under the direction of Cyber Fraud prevention and awareness campaign, under the efficient leadership of CO Jitendra Singh and Kotwal Pramendrakumar Singh, the cyber team at the police station, complainant number 23108250121588, applicant Sanjay Singh son of Shyam Kunwar Singh, resident of Piwatal Lal police station, Ghosi district, Mau, committed cyber fraud on 19/8/25. A complaint was made that Rs 49,500 was fraudulently taken from his account by an unknown person through Google Pay. In connection with which a complaint was registered by the applicant on the cyber portal, under which cyber team Sub-Inspector Prakash Singh (Nodal Officer), Sub-Inspector Dinesh Yadav (Assistant Nodal Officer), Head Operator Arvind Yadav, Female Guard Kajal Singh and Female Guard Pushpalata Pandey appointed in Ghosi Police Station took immediate action and the victim Sanjay Singh son of Shyam Kunwar Singh resident of Piwatal Police Station Ghosi District Mau was held. , after which prompt action was taken and the entire amount of Rs.49,500/- defrauded was returned to the victim on 27/08/25.
घोसी।मऊ। पुलिसअधीक्षक इलमारनजी, एएसपी अनूपकुमार के निर्देशन में साइबर फ्रॉड रोकथाम व जागरूकता के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सीओ जितेंद्र सिंह व कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के कुशल नेतृत्व में थाने पर साइबर टीम द्वारा साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायतकर्ता संख्या 23108250121588 आवेदक संजय सिंह पुत्र श्याम कुंवर सिंह निवासी पिवाताल लाल थाना घोसी जनपद मऊ ने 19/8/25 को साइबर फ्रॉड द्वारा अपने खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा गूगल पे के माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति ने रू49,500 का फ्रॉड कर लेने की शिकायत किया था। जिसके संबंध में आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी जिसके तहत थाना घोसी में नियुक्त साईबर टीम उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह (नोडल अधिकारी), उपनिरीक्षक दिनेश यादव (सहायक नोडल अधिकारी) ,हेड ऑपरेटर अरविंद यादव ,महिला आरक्षी काजल सिंह व महिला आरक्षी पुष्पलता पांडे द्वारा तत्काल कार्रवाई करके पीड़ित संजय सिंह पुत्र श्याम कुंवर सिंह निवासी पीवाताल थाना घोसी जनपद मऊ की फ्रॉड धनराशि होल्ड कराई गई थी , उसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को 27/08/25 को फ्राड कर ली गई संपूर्ण धनराशि रू 49,500/- वापस कराया गया।