Mumbai news:असल्फा महोत्सव 2023 आयोजित कार्यक्रम 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक
असल्फा महोत्सव 2023 का शुभारंभ ज्येष्ठ समाजसेवक भरत श्रीधर मते के हाथो से सम्पन्न कराया गया
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
कुर्ला पश्चिम में दिशा होटल के समीप अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड असल्फा व्हिलेज घाटकोपर (प.) मे 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2023 तक असल्फा महोत्सव द्वारा आयोजित शैक्षणिक, क्रिडा, सांस्कृतिक विभिन्न कार्यक्रमों का असल्फावासी बडी उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। इस 12 दिवसीय आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ज्येष्ठ समाजसेवक भरत श्रीधर मते के हाथो से किया गया। असल्फा महोत्सव के आयोजक नितीन कांबले अपने सहयोगी सतीश तावडे, व भरत चौगुले (बुआ) के साथ कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जोर शोर से किये थे। असल्फा महोत्सव के सूत्रों के अनुसार महोत्सव का आयोजन 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2023 तक हो रहा है कार्यक्रम शाम को 6 से रात 10:30 तक चलेगा । असल्फा महोत्सव के मुख्य आयोजक नितीन कांबले ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाले युवा पिढी बच्चो को शैक्षणिक, क्रिडा ,व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति जागृत करना है। उन्होंने अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में स्थानिक असल्फावासी पहुंच कर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यक्रमों को सफल बनायें।