Mau News:घोसीक्षेत्र के दो पूर्वमाध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को किया गया जागरूक, मिशन शक्ति अभियान से उनका बढ़ेगा आत्मविश्वास।
mau Under the fifth phase of Mission Shakti Abhiyan, a special program was organized with the aim of making the girls aware in the Pre-Secondary School and Composite School Maurboj located in Mazhavaramod on Tuesday. In the program Kotwali in-charge inspector Pramendra Singh while addressing the students said that the aim of the government is to make women and girls safe, self-reliant and aware at every level. He appealed to the girl students to immediately use helpline numbers like 1090, 112 and 181 in case of any problem or inconvenience.
घोसी।मऊ। मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के तहत मंगलवार को मझवारामोड़ स्थित पूर्वमाध्यमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय माउरबोझ में छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को हर स्तर पर सुरक्षित, स्वावलंबी एवं जागरूक बनाना है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की समस्या या असुविधा की स्थिति में 1090, 112 व 181 जैसे हेल्पलाइन नंबरों का तुरंत प्रयोग करें।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला उपनिरीक्षक ऋचासोनी एवं यशोदा ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि समाज में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि वे खुद भी सजग और आत्मनिर्भर बनें।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व और मिशन शक्ति अभियान से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं और मिशन शक्ति के महत्व को समझने के साथ ही शपथ ली कि वे न सिर्फ खुद सुरक्षित और जागरूक रहेंगी बल्कि अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी।