Mau Newsघोसीक्षेत्र में श्रधा के साथ याद किये गए बापू एवं शास्त्रीजी।
Mau. In Ghosi town as well as in rural areas, programs were organized in government offices as well as schools and Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri were remembered by offering floral tributes to their pictures. In the Tehsil premises located in Ghosi town, in the presence of SDM Satyaprakash and Tehsildar Dharmendra Pandey, garlands were offered to the pictures of Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri and it was said to follow the path shown by them. In the presence of Inspector Mo Adnan Khan at the Excise Department office, the employees garlanded the pictures of both the personalities and paid tribute to them. In the presence of CO Jitendra Singh and Kotwal Pramod Kumar Singh at the Kotwali premises, police officers, constables etc. offered floral tributes to the pictures of both and it was said to follow the path shown by them. In the premises of Junior High School Dharauli, in the presence of students, in the presence of Headmaster Dr. Rambilas Bhartiya, in the Nagar Panchayat Ghosi office, in the presence of EO Anil Kumar and employees Amarendra Srivastava, Vimlesh, Ramakant Chauhan, Rakesh Pandey, Santosh, Umesh Yadav, Arshad etc., floral tributes were paid to the pictures of Gandhiji and Shastriji. It was celebrated in Kumar Paramarth PG College Kalyanpur in the presence of Manager Rajendra Yadav, in Ramlagan PG College Ghosi and Amila in the presence of Manager Block Chief Dr. Ramakrishna Yadav and Shyam Krishna Yadav. Apart from this, floral tributes were paid to the pictures of both the great men in colleges, inter colleges as well as government and semi-government institutions in the entire area.
घोसी। मऊ। घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे सरकारी कार्यालयों के साथ स्कूलों मे कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गॉंधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया। घोसी नगर स्थित तहसील प्रांगण मे एसडीएम सत्यप्रकाश एवं तहसीलदार धर्मेंद्रपाण्डेय की उपस्थिति महात्मा गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही। आबकारी विभाग कार्यालय पर इंस्पेक्टर मो अदनान खान की उपस्थिति में कर्मचारियों ने दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके प्रति श्रधांजलि अर्पित किया गया। कोतवाली प्रांगण मे सीओ जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह की उपस्थिति मे पुलिस के अधिकारी, आरक्षी आदि ने दोनों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही गई। जूनियर हाई स्कूल धरौलि के प्रांगण मे विधार्थियों की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक डा रामबिलास भारतीय की उपस्थिति में, नगरपंचायत घोसी कार्यालय में इ ओ अनिल कुमार एवं कर्मचारी अमरेंद्र श्रीवास्तव, विमलेश, रमाकांत चौहान, राकेश पांडेय, संतोष, उमेश यादव, अर्शद आदि की उपस्थिति में गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।कुमार परमार्थ पीजी कालेज कल्याणपुर मे प्रबंधक राजेंद्र यादव की उपस्थिति में, रामलगन पीजी कालेज घोसी एवं अमिला मे प्रबंधक ब्लाक प्रमुख डा रामकृष्ण यादव एवं श्याम कृष्ण यादव की उपस्थिति में मनाया गया। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में महाविद्यालयों, इंटर कालेजों के साथ सरकारी, अर्ध सरकारी संस्थाओ मे दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।