MauNews:एचडीएफसी बैंक के खाते से पीड़ित के नाम से दस लाख रुपए का लोन जारी कर 2.24 लाख रुपए हुआ ऑन लाइन ट्रांसफर । अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज ।
Mau. Om Prakash Singh, a resident of Bahrampur village in the Ghosi police station area, filed a complaint at the police station alleging that more than ten lakh rupees were fraudulently withdrawn online from his HDFC account. Police have registered a case against an unknown person and are investigating.
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह ने कोतवाली मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके एचडीएफ सी खाते से धोखाधड़ी कर दस लाख से अधिक रुपये आनलाइन निकाल लिया गया। जिसके संबंध में पुलिस अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह का एचडीएफसी बैंक घोसी शाखा में खाता संचालित है।जिससे उन्होंने क्रेडिट कार्ड ले रखा है।इनके मोबाइल नंबर पर 11 अप्रैल 2025 को फोन आया और कहाकि मैं बैंक का अधिकारी बोल रहा हूं ।आपका कार्ड ब्लाक होने वाला है और कार्ड नंबर बताइए।जिसपर उनके द्वारा अंभिज्ञता जताने पर पुनः वाट्स एप काल किया गया।जिसे नही उठाया। इस बीच ओमप्रकाश सिंह के यहा दो दिन हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण व्यस्त रहा।13अप्रैल 2025को एक परिचित व्यक्ति ने दस हजार रुपए की मांग की तो फोन पे के माध्यम से भेजने पर नहीं जा रहा था।दो दिन बाद बैंक जाकर चेक कराया तो बताया गया कि उनके नाम से पांच, पांच लाख रुपए के दो लोन जारी होने के साथ ही लोन के साथ 24000 रूपये फ्राड करके निकाल लिया गया था।इसको लेकर पीड़ित ने 19 30 नम्बर पर सूचित करने के साथ आनलाइन एफ आई आर दर्ज कराने के साथ साइबर सेल सहित अन्य स्थानों पर सूचना दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। तो दुबारा कार्यवाही हेतु तहरीर दिये।इस संबंध में पुलिस ओमप्रकाश सिंह की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है।