MauNews: शिक्षक एक मार्गदर्शक के साथ अच्छाविद्यार्थी तैयार करने में अग्रणीय भूमिका निभाता है -डॉ. रामविलास भारती।
Mau. On the occasion of "Teacher's Day" dedicated to the birth anniversary of India's first Vice President, philosopher and educationist Dr. S. Radhakrishnan and the first Indian female teacher Savitribai Phule, in the Pre-Secondary School Dharauli under Block Ghosi, under the leadership of Principal and State Teacher Awardee Dr. Ram Vilas Bharti, children and parents attended in large numbers even after the holiday and celebrated Teacher's Day with great pomp by cutting the cake and planting 105 saplings.
घोसी-मऊ। भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति दार्शनिक एवं शिक्षाविद् डॉ.एस. राधाकृष्णन के जन्म दिवस एवं प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका सावित्रीबाईफुले को समर्पित “शिक्षक दिवस पर ब्लॉक घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में प्रधानाध्यापक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डॉ.रामविलास भारती के नेतृत्व में बच्चों एवं अभिभावकों ने अवकाश के बाद भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर केक काटकर एवं 105 पौध लगाकर शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती द्वारा सभी बच्चों को शिक्षक सामग्री देकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया एवं अब्राहम लिंकन का अपने के शिक्षक को लिखा गया प्रेरणादायक पत्र भी पढ़कर बच्चों को सुनाया गया। साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण कृष्णन के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक ही एक अच्छा विद्यार्थी बना सकता है। जिन अध्यापकों में करुणा, मैत्री, प्रज्ञा, शील और वैज्ञानिक दृष्टिकोण नहीं होगा वह बच्चों के भीतर के वैमनस्यता, क्रूरता, शत्रुता एवं अंधविश्वास और कुरुतियों को समाप्त नहीं कर सकता है। हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों में तार्किकता एवं प्रश्न पूछने की क्षमता व वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के साथ ही उनमें नैतिक बल पैदा करें।
एस.एम.सी. उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि डॉ.रामविलास भारती एक शानदार शिक्षक ही नहीं हैं बल्कि सभी बच्चों के संरक्षक भी हैं जिन्होंने अपना तन, मन, धन लगाकर विद्यालय को अत्याधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण युक्त आकर्षक परिवेश दिया है। जो बिना किसी शिकायत के लगातार समय से विद्यालय उपस्थित रहते हुए शिक्षण कार्य करते हैं। इस अवसर पर संतोष कुमार, पूजा, गुंजा, उत्तमी, तारा, किशुनदेई, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।