Mau News:डीएम ने राजकीयबालसंप्रेक्षण गृह एवं विकासखंड कोपागंज स्थित गो आश्रय स्थल का किया आकस्मिक परीक्षण।
Mau. District Magistrate Praveen Mishra on Sunday conducted a surprise inspection of the Government Children's Protection Home and the cow shelter located at Laroberuar in the Kopaganj development block. He directed for cleanliness and organizing competitions at both places. During the inspection of the Government Children's Protection Home, he instructed the District Probation Officer to ensure regular smart classes. He also directed to organize sports and painting competitions for the inmates in the Child Protection Home, as well as to provide training related to skill development as per the interests of the inmates. During this, he also inspected the cleanliness arrangements and the kitchen. He also instructed the District Probation Officer to provide all the facilities provided by the government to the inmates in the Child Protection Home. During the inspection, the District Magistrate also inspected various records and gave necessary instructions. The District Magistrate also inspected the Lairo Beruar cow shelter in the Kopaganj development block. He observed waterlogging at the shelter due to recent rains and directed the authorities to ensure proper drainage. He also directed the provision of adequate straw and green fodder. He also asked the Animal Husbandry Department officials to inquire about the vaccination status of the animals and to regularly check their health. Expressing strong displeasure over the lack of a stock register during the inspection, the District Magistrate directed the village secretary to keep all records related to the cow shelter at the shelter itself, so that he could inspect these records during the inspection and issue necessary instructions. He also warned the village secretary of strict action if negligence was found in this regard. District Probation Officer Dr. Shweta Tripathi and other relevant officials and employees were present.
घोसी।मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने रविवार को राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के साथ कोपागंज विकासखंड स्थित लैरोबेरुआर स्थित गोआश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया।दोनों स्थानों पर साफ सफाई, प्रतियोगिता आदि कराने का दिया निर्देश।
राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को नियमित स्मार्ट क्लास चलाना सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध बंदियों के बीच खेलकूद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कराने के साथ ही कौशल विकास से संबंधित बंदियों के रुचि के अनुसार प्रशिक्षण भी दिलाने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था एवं रसोई घर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध बंदियों को शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
विकासखंड कोपागंज स्थित लैरो बेरुआर गो आश्रय स्थल का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।विगत दिनों हुई बारिश के दृष्टिगत गो आश्रय स्थल पर जल जमाव पाए जाने पर उन्होंने उचित जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं हरे चारे की व्यवस्था भी करने को कहा। उन्होंने पशुपालन विभाग से संबंधित अधिकारी से पशुओं के टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए नियमित रूप से पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम के सचिव को गो आश्रय स्थल से संबंधित समस्त अभिलेख गो आश्रय स्थल पर ही रखवाने के निर्देश दिए, जिससे निरीक्षण के दौरान इन अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए जा सके। इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने ग्राम सचिव को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।