Mau News:घोसी कोतवालीपुलिस ने क्षेत्र में बच्चो के पैदा होने पर नेग लेने के बहाने चोरी करने वाले गिरोह के पांच को किया गिरफ्तार।
Ghosi. Mau. Ghosi Kotwali police arrested five people including four women of a gang who used to cheat and steal the jewellery of women of the house on the pretext of taking money after the birth of a child in the area and produced them in the court. The arrested accused told about their involvement in stealing the jewellery of a woman on the pretext of taking money in Tekatua Rampur of the area on 6th November. On the instructions of SP Elamaranji and ASP, Ghosi Kotwal Pramod Kumar Singh along with his companions SI Pawan Kumar, Richasoni, HC Ratnakar Singh, constable Swati, Aarti Saroj, Pushpa Lata Pandey, constable Rinku etc., while discussing about the arrest of the members of the women gang accused of cheating the women of the house on the pretext of asking for money and stealing their precious jewellery in the case filed by Pushpa Singh, wife of Yashwant Singh in Takteua Rampur on November 6, arrested the women of the gang, Najma, Nimki alias Ninhaki, Tarannum alias Tarana, Noorjahan etc., residents of Gontha, from Dharauli Mod adjacent to Ghosi town, at around 3 am on November 8, with Rs 5200 and a mobile and brought them to the police station. Police Inspector Pramod Kumar Singh said that during interrogation, they all confessed to selling the stolen gold earrings to a goldsmith in Amila. The recovered amount is the same ₹5,200. The police inspector also stated that action will be taken against the goldsmith in question.
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में बच्चे पैदा होने पर घूम घूम कर नेग लेने के बहाने घर की महिलाओ के गहने, ठगने,चोरी करने वाले गिरोह के चार महिलाओ सहित पांच को गिरफ्तार कर न्यायालय को चालान कर दिया।गिरफ्तार आरोपियों ने 6 नवम्बर को क्षेत्र के टेकटउआ रामपुर मे नेग लेने के बहाने महिला की गहने को चोरी मे संलिप्तता बताई। एसपी इलामारनजी एवं एएसपी के निर्देश पर घोसी कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह अपने हमराहियो एस आई पवनकुमार, ऋचासोनी , एच सी रत्नाकर सिंह, आरक्षी महिला स्वाति, आरती सरोज, पुष्प लता पांडेय, आरक्षी रिंकू आदि के साथ नेग मांगने के बहाने घर की महिलाओ से ठगी, चोरी कर उनके कीमती गहनों को चोरी करने वाली महिलाओ के गिरोह के साथ 6 नवम्बर को टकटेउआ रामपुर में पुष्पा सिंह पत्नी यशवंत सिंह के द्वारा दर्ज मुकदमे मे नेग लेने के बहाने चोरी कर लिए गहनो की आरोपी महिला गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के विषय में चर्चा के दौरान घोसी नगर से सटे धरौली मोड से 8 नवम्बर की भोर 3 बजे के लगभग गिरोह की महिलाएं गोंठा निवासी नजमा, निमकी उर्फ निनहकी , तरंनुम उर्फ तराना, नूरजहाँ आदि को रू 5200 एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली लाये। कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि पूछताछ में उन सभी ने बताया कि चोरी किये कान की सोने की बाली को अमिला मे एक सोनार को बेच दिया। बरामद रू 5200 वही रुपए है। कोतवाल ने यह भी बताया की सम्बन्धित सोनार दुकानदार के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी।