Mau News:नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जीएसटी बचत उत्सव एवं स्वदेशी अपनाने से देश बनेगा आत्मनिर्भर- मंत्री एके शर्मा

Ghosi/Mau: Muhammadabad. Urban Development and Energy Minister A.K. Sharma participated in the "GST Savings Festival and Self-Reliant India" program held in Muhammadabad, Mau district. On this occasion, he interacted with traders, entrepreneurs, and local citizens, explaining the benefits of the GST tax reform, and reaffirming his commitment to a self-reliant India. On this occasion, Minister A.K. Sharma stated that the GST system has simplified, simplified, and integrated the country's tax system. This has increased ease of doing business, curbed tax evasion, and strengthened the country's economy. He stated that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, the country's economy is progressing rapidly, and GST has become an important pillar of this development journey. He explained that the GST rate on educational items such as maps, charts, globes, pencils, sharpeners, notebooks, erasers, etc., which previously ranged from 5% to 12%, has now been reduced to zero. The GST rate on daily essential items such as hair oil, shampoo, toothpaste, shaving cream, sewing machines, etc., which was previously 12% to 18%, has now been reduced to 5%. Providing relief to the healthcare sector, the tax rate on healthcare equipment, including life insurance, which was previously 18%, has now been reduced to a zero to 5% slab. The central government has provided relief to farmers by reducing the rates on agricultural equipment from the 18% slab to a 5% slab. During the program, Minister Sharma placed special emphasis on the use of indigenous products to achieve the goal of a self-reliant India. He stated that the benefits of lower GST are accruing to every segment of society, especially the economically weaker sections. He emphasized that only when we prioritize domestically manufactured goods can India become a self-reliant and developed nation. He called on those present to promote local products and make the pledge of "Vocal for Local" a part of their daily routine. Minister Mr. Sharma said that to make India a developed nation, every section of society must contribute—be it businessmen, farmers, students, or ordinary citizens. He stated that "everyone's efforts" are the key to a "developed India." On this occasion, Minister Mr. A.K. Sharma expressed gratitude for the visionary leadership of Prime Minister Narendra Modi and the committed policies of Chief Minister Yogi Adityanath. He said that due to the public welfare schemes of the Central and State governments, Uttar Pradesh is today reaching new heights of development. He expressed confidence that with the continued efforts of the "double-engine government," the state will soon be established as a strong state on the path towards a developed India. Former Minister Ram Sonkar, Regional General Secretary Sunil Gupta, District President Ramashraam Maurya, former District President Nupur Agarwal, Ganesh Singh, Mrs. Poonamsroj, Lal Ji Verma, along with a large number of public representatives, businessmen, and common citizens were present at the event.

घोसी/मऊ:मुहम्मदाबाद ।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद में आयोजित “जीएसटी बचत उत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों, उद्यमियों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जीएसटी कर सुधार के लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था ने देश की कर प्रणाली को सरल, पारदर्शी और एकीकृत बनाया है। इससे व्यापार में सुगमता बढ़ी है, कर चोरी पर रोक लगी है तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तीव्र गति से आगे बढ़ रही है और जीएसटी इस विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं जैसे नक्शे, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर नोटबुक, इरेज़र आदि में जहां जीएसटी की दर पहले 5 से 12% थी अब इसे जीरो प्रतिशत कर दिया गया है। दैनिक आवश्यक वस्तुओं जैसे हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, शेविंग क्रीम, सिलाई मशीन आदि पर जहां जीएसटी की दर पूर्व में 12 से 18% थी अब वहां 5% कर दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में राहत देते हुए जीवन बीमा सहित स्वास्थ्य उपकरणों में जहां कर की दर पहले 18% थी अब इन्हें जीरो से 5% के स्लैब में कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने किसान बंधुओं को राहत देते हुए कृषि से जुड़े उपकरणों की दरें 18% के स्लैब से हटाकर उन्हें 5% के स्लैब में कर दिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर विशेष बल दिया।कहा कि कम जीएसटी का लाभ समाज के हर वर्ग खास कर आर्थिक रूप से कमजोर को अधिक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, तब ही भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बन सकेगा। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि वे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और “वोकल फॉर लोकल” के संकल्प को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को योगदान देना होगा — चाहे वह व्यापारी हो, किसान, छात्र या आम नागरिक। उन्होंने कहा कि “सबका प्रयास” ही “विकसित भारत” की कुंजी है।मंत्री श ए.के. शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रतिबद्ध नीतियों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण आज उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि “डबल इंजन की सरकार” के सतत प्रयासों से प्रदेश शीघ्र ही विकसित भारत की दिशा में एक सशक्त राज्य के रूप में स्थापित होगा।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं राम सोनकर, क्षेत्रीयमहामंत्री सुनील गुप्ता,जिला अध्यक्ष रामाश्रयमौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष नूपुरअग्रवाल, गणेश सिंह, श्रीमती पूनमसरोज, लाल जी वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व्यापारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button