Mau News:एसडीएम द्वारा डीएम के निर्देश पर नदवासराय निवासी जन्नतूननिशा को सौपा गया चेक
Mau. On the instructions of the District Magistrate, a cheque of Rs 47057 received by SDM Satyaprakash on Wednesday was given to Jannatunnisha, the wife of a resident of Nadwasrai who died abroad. Jannatunnisha's husband, late Aftab, died one and a half years ago while working in Saudi Arabia. A cheque of Rs 47057 was sent to his dependent by the Saudi Government through the Ministry of External Affairs. After investigation on the instructions of DM Praveen Kumar Mishra, SDM Satyaprakash called the deceased's wife Jannatunnisha to his office and handed it over to her. Revenue Inspector Matin Ahmedkhan, Steno Vipinkumar, Professional Ashutoshkumar etc were present on this occasion.
घोसी। मऊ। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम सत्यप्रकाश द्वारा प्राप्त रु 47057 का चेक विदेश में मृत नदवासराय निवासी की पत्नी जन्नतूननिशा को दिया गया। जन्नतूननिशा के पति स्व आफताब की सऊदी मे नौकरी करते समय डेढ़ वर्ष मौत हो गई थी। उनके आश्रित को सऊदी सरकार द्वारा विदेश मंत्रालय के माध्यम से रु 47057 का चेक भेजा गया था। जिसको डीएम प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देश पर जांचोपरांत एसडीएम सत्यप्रकाश द्वारा अपने कार्यालय में मृतक की पत्नी जन्नतूननिशा को बुला कर सौपा गया। इस अवसर पर राजस्वनिरीक्षक मतिन अहमदखान, स्टोनो विपिनकुमार, पेशाकार आशुतोषकुमार आदि उपस्थिति रहे।