Mau News:मंत्री ए.के. शर्मा ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास। ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग की योजनाओं से मऊ बनेगा और अधिक सशक्त : मंत्री ए.के. शर्मा

Mau. Urban Development and Energy Minister A.K. Sharma on Wednesday inaugurated and laid the foundation stone for various projects of the Urban Development and Energy Department at Sant Vinoba Inter College, Madisipah, Mau, in the tehsil area. On this occasion, he stated that under the inspiration of the Prime Minister and the leadership of the Chief Minister, the pace of development work in the state is unprecedented. Providing better public facilities in every sector is the government's top priority. During the program, various works worth ₹3.44 crore were inaugurated at the 33/11 kV power substation in Madisipah, and works worth ₹3.96 crore were inaugurated at the Narai Dam substation in Mau. These projects will improve power supply and quality, directly benefiting local citizens, farmers, and businesses. Similarly, in the Amila Municipal Council, a total of 22 works worth approximately ₹5 crore were inaugurated and the foundation stone for 24 works worth ₹2.43 crore was laid. These works include projects such as drinking water supply, sewerage lines, road construction, drain construction, interlocking, lighting, and beautification. Minister Sharma said that all these projects are a major step towards improving the quality of life of the public and the overall development of the cities. In his address, Mr. Sharma said, "Our government is working on the mantra of 'Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, and Sabka Prayas'. Development is being accelerated equally in every region of the state, including Mau. The Energy Department and the Urban Development Department are working together to ensure the integrated development of every village and city." The Energy Minister stated that in the past year, the capacity of 1,160 transformers has been increased in Mau district, 192 new transformers have been installed, and 11 new 33 kV lines have also been laid. On this occasion, former Chairman Gulab Gupta, Regional General Secretary Sunil Gupta, Gulab Chandra, Vinay Jaiswal, Shubham, Digvijay, Durg Vijay Rai, Vimal Krishna Rai, along with other dignitaries and concerned officials, along with a large number of local citizens were present.

घोसी। मऊ।गर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के संत विनोबा इंटर कॉलेज, मादीसिपाह मऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों की गति अभूतपूर्व है। हर क्षेत्र में जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान मादीसिपाह में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर ₹3.44 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्यों का तथा नरई बांध, मऊ उपकेंद्र पर ₹3.96 करोड़ की लागत से किए गए कार्यों का लोकार्पण किया गया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति और गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण में सुधार होगा, जिससे स्थानीय नागरिकों, किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।इसी क्रम में नगर पंचायत अमिला में लगभग ₹5 करोड़ की लागत से कुल 22 कार्यों का लोकार्पण तथा ₹2.43 करोड़ की लागत से कुल 24 कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। इन कार्यों में पेयजल आपूर्ति, सीवरेज लाइन, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं जनता के जीवन स्तर में सुधार और नगरों के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि “हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर कार्य कर रही है। मऊ सहित पूरे प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास को समान रूप से गति दी जा रही है। ऊर्जा विभाग और नगर विकास विभाग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर गांव, हर शहर का समेकित विकास हो। ऊर्जा मंत्री ने बताया की विगत वर्ष में जनपद मऊ में 1160 ट्रांसफार्मर्स की क्षमता वृद्धि हुई है, 192 नए ट्रांसफार्मर लगे हैं एवं 33 केवी की ग्यारह नई लाइन भी लगाई गई है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गुलाब गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता,गुलाब चंद्र,विनय जायसवाल,शुभम,दिग्विजय, दुर्ग विजय राय, विमलकृष्णराय सहित अन्य गणमान्य तथा संबंधित अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button