Azamgarh news:भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक संपन्न

Azamgarh 13 September, The meeting of the district unit of the Indian National Journalist Federation was held here today in Kunwar Singh Udyan. It was presided over by District President Durga Rai and conducted by General Secretary Suresh Chandra Yadav. Its chief guest was the provincial patron of the organization Ramchandra Rai. In the meeting, the meeting of the working committee held in Lucknow and its messages were discussed.

आजमगढ़ 13 सितंबर,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जनपदीय इकाई की बैठक आज यहां कुंवर सिंह उद्यान में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा राय एवं संचालन महामंत्री सुरेश सुरेश चंद्र यादव ने किया। इसके मुख्य अतिथि संगठन के प्रांतीय संरक्षक रामचंद्र राय रहे।बैठक में लखनऊ में संपन्न हुई कार्य समिति की बैठक और उसके संदेशों पर चर्चा हुई ।जनपदीय इकाई ने कहा कि वास्तविक पत्रकार  जो वास्तव में समाचार पत्रों में कार्यरत हैं ,उन्हें मान्तायता प्राप्त पत्रकार नहीं बनाया जा रहा है। पत्रकारों को मिलने वाली सुविधायें उन्हें दी जा रही है। जो लोग इस पेशे से नहीं जुड़े हैं ,उन्हें भी मानताप्राप्त पत्रकार बनाया जा रहा है। यह खेद का विषय है। ऐसा क्यों हो रहा है ये सभी लोग जानते हैं। 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके पत्रकारों को रु30000 मासिक पेंशन की मांग और वर्तमान में गांव से लेकर जिला मुख्यालय और प्रदेश मुख्यालय तक कार्यरत वास्तविक पत्रकारों को सभी सरकारी सुविधायें दिए जाने पर चर्चा की गई।संगठन 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पत्रकारिता पखवाड़ा मनाएगा। जिसमें विभिन्न आयोजन समय-समय पर किए जाएंगे। जिसमें गोष्टी कविगोष्टी ,हिंदी साहित्य के उत्थान पर चर्चा की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह कमेटी पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकारों को आगामी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित करेगी। संगठन खबरों का स्वतः संज्ञान लेगा और सम्मान के लिए पत्रकारों का चयन करेगा।प्रांतीय संरक्षक रामचंद्र राय ने कहा, संगठन तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसके राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी दिनों में प्रयागराज में होगी। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन के राष्ट्रीयअध्यक्ष का हाल ही में सम्मान भूटान की राजधानी थिंपू में होने जा रहा है। यह संग,यह संगठन के लिए गर्व का विषय है । बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर राजेश गुप्ता, लाल कृष्णा दुब,े रमेश चंद्र यादव, मंत्राज यादव ,भूपेश सिंह ,ओमप्रकाश सिंह वआलोक सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button