Azamgarh news:प्रधान की लापरवाही के कारण सामूहिक शौचालय का बुरा हाल 

Due to the negligence of the head, the condition of the community toilet is bad.

आजमगढ़ जिले के विकास खण्ड मोहम्मदपुर के कोटिया जहांगीरपुर गांव में प्रधान की घोर लापरवाही सामने आई है जहां पर रास्ते को लेकर तथा सामुदायिक शौचालय को लेकर गांव में काफी रोष व्याप्त है 1 दिन के बरसात में पूरा रास्ता पानियों एवं कचरों से लगा व भरा हुआ है जहां पर गांव वालों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है डमरू ईंट तो लगा है परंतु नाली का निकास न होने के कारण जगह-जगह पानी एकत्रित हो जा रहा है और आए दिन वहां पर लोगों को साइकिल मोटरसाइकिल से गिरकर घायल होना पड़ रहा है कहीं-कहीं तो डमरू लगा भी नहीं पैसा उठ गया है और वही जब हम लोगों ने शौचालय को देखा तो देखने में पता लगा कि इसका तो और भी ज्यादा बुरा हाल है उस पर ड्यूटी करने वाली है पैसा प्रधान के माध्यम से पहुंच जा रहा है जो प्रधान का खास होने के कारण कभी ड्यूटी पर नहीं जाते हैं और शौचालय में कितना घास जम गया है आपको वीडियो के माध्यम से दिखाया गया है यदि कोई दिन में जाए तो उसको घास साफ करने का डर बना रहता है जब हमने सेक्रेटरी से जानना चाहा तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया सेक्रेटरी नवीन कुमार सीधे कह रहे हैं काम हुआ है जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रधान जी की है और वहीं कुछ दूरी पर पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है जिसमे खुलेआम सफेद बालू का इस्तेमाल हो रहा है जो अपने आप को प्रदर्शित कर रही है सरकार की उपलब्धियां बनाने के बजाय यह लोग बंदर बांट करके गांव को बर्बाद करने पर तुले है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button