Azamgarh news:कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा अनुप्रिया बनी ‘एक दिन की जिलाधिकारी’
‘Daughters are no less than anyone’—Anupriya Gond became the DM for a day in Azamgarh.
आजमगढ़ 09 अक्टूबर(आर एन एस)मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन का अद्भुत संदेश दिया गया। कस्तुरबा गाँधी अवासीय बालिका विद्यालय विकास खण्ड, पल्हनी, जाफरपुर जनपद आजमगढ़ की मेधावी कक्षा 8 की छात्रा अनुप्रिया गौंड को सांकेतिक भूमिका निर्वहन के रूप में “एक दिन की जिलाधिकारी” बनाया गया तथा एक दिन जिलाधिकारी के रूप में कुमारी अनुप्रिया गौंड द्वारा मौके पर जनसुनवाई में उपस्थित लोगो की शिकायतों को सुना गया तथा निस्तारण भी किया गया।इस अवसर पर कुमारी अनुप्रिया गौंड को जिलाधिकारी महोदय द्वारा डायरी और पेन प्रदान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्य और प्रशासनिक कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि यह अभियान छात्राओं को सशक्त बनाने और उनके आत्म विश्वास को बढ़ाने का माध्यम है, बेटियां किसी क्षेत्र में बेटो से कम नही है। उन्हें शिक्षित कर आगे बढाने में प्राथमिकता होनी चाहिए। नारी सशक्त होगी तो प्रदेश समृद्ध होगा।इस अवसर पर में मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।