Azamgarh news:तमसा नदी से मिली मासूम की लाश, इलाके में फैली सनसनी

The body of an innocent child was found in the Tamsa river, causing a sensation in the area.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाही ज़मीन पाही में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सुबह ग्रामीणों ने तमसा नदी में एक ढाई वर्षीय अज्ञात बच्ची का शव उतराता देखा तो मौके पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटना की जानकारी पूरे इलाके में फैल गई और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने आसपास के गांवों में बच्ची की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पांडेय ने बताया कि अब तक किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। शव को आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस टीम ने आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदा बच्चों की जानकारी भी जुटानी शुरू कर दी है।
घटना से पूरे क्षेत्र में अफसोस और रहस्य का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द बच्ची की पहचान कर मामले का खुलासा करना चाहिए, ताकि सच सामने आ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button