Mau News:राष्ट्रीयराजमार्ग पर बालूलदा ट्रेलर पलटी। चालक बालबाल बचा।
Mau. On Thursday morning, a trailer carrying gravel sand from Bihar overturned uncontrollably on the side of the national highway at Kalyanpur Hajipur border of Ghosi Kotwali area. When the trailer UP 53 FT 5117 carrying sand from Bihar to Gorakhpur reached near Kalyanpur on Thursday morning, it overturned uncontrollably on the side of the national highway. As a result, the sand loaded in it was scattered all over the pit. The driver saved his life by opening the cabin somehow. He suffered minor injuries. On receiving the information, the owner of the trailer etc. reached the spot and took the trailer out on the road with the help of a crane.
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर हाजीपुर बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वृहस्पतिवार की भोर मे बिहार से मोरंग बालू लाद कर आरहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। बिहार से बालू लाद कर गोरखपुर जा रहा ट्रेलर यूपी 53 एफटी 5117 जब वृहस्पतिवार की भोर मे कल्यानपुर के पास पहुँचा तो वह अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पलट गया। फलस्वरूप उसमे लदा बालू गढ्ढे मे इधर उधर फैल गया। चालक ने केबिन को किसी तरह से खोल कर जान बचाई।उसको मामूली चोट आई।सूचना पाकर ट्रेलर के मालिक आदि मौके पर पहुँच कर क्रेन से ट्रेलर को सड़क पर निकाल कर ले गए।