Mau News:मिशनशक्ति के तहत घोसी महिला पुलिस ने कंपोजिट विद्यालय घोघवल मे महिला, छात्राओ को किया जागरुक।
घोसी।मऊ।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत तथा एसपी इलमारन जी व एएसपी के दिशा निर्देशन में तथा सीओ एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र के घोघवल रामपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुँच एसआई यशोदा एवं महिला आरक्षी द्वारा महिलाओ एवं छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। महिला एस आई यशोदा एवं टीम ने छात्राओ को विपरीत परिस्थितियों धैर्य रख कर समस्याओं का मुकाबला करने की टिप्स देने के साथ उनको 1090 -महिला हेल्पलाइन नंबर , 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 -साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 -चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 – गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 -एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 101 – अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे नंबर , 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 -गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 -एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 101अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा संदिग्धों से पूछताछ कर उनके विषय में जानकारी लेने के बाद चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया।