आजमगढ़ में लूट की वारदात:फिनो बैंक मित्र से छह बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल लूटे
In Azamgarh, 1.5 lakh rupees were looted from Fino Bank friends, the miscreants carried out the crime by showing a knife and a pistol.
Azamgarh news:
आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पोखरे के पास शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे छह अज्ञात बदमाशों ने फिनो बैंक मित्र के रूप में कार्यरत दो भाइयों से डेढ़ लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए।जानकारी के अनुसार, जौनपुर जनपद के गौरा बादशाहपुर निवासी प्रीतम प्रजापति (19) और दीपक प्रजापति (20) फिनो बैंक के तहत बैंक मित्र के रूप में कार्यरत हैं। दोनों शुक्रवार को अपने दैनिक कार्य निपटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू व कट्टा दिखाकर लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।सूचना मिलते ही बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी में जुटी हैं।इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग की है।