Azamgarh crime:अन्तर्जनपदीय टायर चोरी गिरोह का पर्दाफाश,पांच शातिर चोर गिरफ्तार

Inter-district tire theft gang busted – 5 notorious thieves arrested, 103 stolen tires, illegal pistols, cartridges, and 2 cars recovered; estimated value of recovered goods is approximately ₹2 lakh.

रिपोर्ट : प्रेम प्रकाश दुबे

निजामाबाद (आज़मगढ़)।जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टायर चोरी की बढ़ती घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अन्तरजनपदीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पाँच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 103 चोरी के टायर, एक अवैध तमंचा व कारतूस, दो कारें और मोबाइल फोन समेत नकदी ₹2,620 बरामद किए हैं। बरामद माल की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तारी का विवरण

10/11 अक्टूबर 2025 की रात थाना प्रभारी हीरेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गन्धुवई कोल्ड स्टोर के पास घेराबंदी कर दो कारों में सवार पाँच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. गोपाल चौहान (19), निवासी बलरामपुर, थाना कोतवाली, आज़मगढ़

2. संदीप कुमार (23), निवासी सिकरौरा, थाना कोतवाली, आज़मगढ़

3. राहुल चौहान (27), निवासी बलरामपुर, थाना कोतवाली, आज़मगढ़

4. अभिषेक चौहान (19), निवासी बलरामपुर, थाना कोतवाली, आज़मगढ़

5. रोहित चौहान (24), निवासी बलरामपुर, थाना कोतवाली, आज़मगढ़

 

रोहित चौहान के पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
दोनों कारों — मारुति आल्टो (UP50 CJ 9604) और रेनॉल्ट क्वीड (UP50 AR 1266) से कुल 31 टायर मिले, जबकि अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल 103 चोरी के टायर बरामद किए गए।

पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे छह लोगों का गिरोह बनाकर दुकानों का ताला तोड़कर टायर और अन्य सामान चोरी करते हैं और उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते हैं। गिरोह का एक सदस्य सुधीर चौहान (निवासी भातकोल, थाना मुहम्मदाबाद, मऊ) फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button