Mau News:सवालाख हनुमानचालीसा पाठ से होगा विश्वकल्याण

Mau. Ghosi. By regularly reciting Shri Hanuman Chalisa, a person's diseases, defects and ailments are cured. Shri Hanuman Ji Maharaj becomes pleased with just a little penance and turns the waves of the mind in a positive direction. And fulfill all wishes. These are the views of Chandra Shekhar Agarwal, head of the Shri Hanuman Kripa Seva Samiti, Chandu Chacha. He was expressing these thoughts during the recitation of the Shri Sundar Kand at the residence of Jaikrishna Upadhyay in Astpura. Shri Agarwal said that the much-awaited time to accumulate immense virtue has arrived on Sunday, December 14th. What an auspicious day it will be when 5,000 devotees in one complex will continuously recite the Shri Hanuman Chalisa 1.25 lakh times. On this occasion, Arun Verma and Ravi Prakash Baranwal appealed to all Sanatanis to gear up for this auspicious task. In this third meeting of the committee, committee leaders Dr. Ram Gopal, Ved Narayan Mishra, Ajay Mishra, Ashish Kushwaha, etc. addressed the gathering and infused energy and enthusiasm among the devotees, urging them to register as soon as possible to participate in the Shri Sheetla Mata Dham at the appointed time. Manoj Tiwari, Ashish Singh, Sunil Choubey, Dhananjay Verma and others recited the Sri Sundar Kand in very pleasant rhythms and tunes. Finally, after performing the Aarti and offerings of Sri Ram Darbar, Prasad was distributed. Present on this occasion were Ram Bhuvan Sharma, Thakur Prasad Sharma, Pramod Sharma, Moti Lal Vishwakarma, Sanjay Verma, Rajendra Singh, Anil Sharma, Amar Singh Kushwaha, Sri Ram Lohia, J N Singh, Sandeep Rai, Vibhuti Narayan Upadhyay, Anand Gupta, Rajesh, Kshitija, Kamlesh Singh, Vinod Gupta, and hundreds of others.

मऊ।घोसी। श्री हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने मात्र मनुष्य के रोग दोष तथा व्याधि समाप्त हो जाते है ।श्री हनुमान जी महाराज थोड़े से ही तपस्या से प्रसन्न होकर मन की तरंगों को सकारात्मक दिशा में मोड देते हैं। और सारी मुरादों को पूरा कर देते हैं।उक्त विचार है श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल चंदू चाचा के ।वे नगर के अस्तुपुरा में जयकृष्ण उपाध्याय के निवास पर श्री सुंदर काण्ड पाठ के दौरान उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे।श्री अग्रवाल ने कहा कि ढेर सारा पुण्य एकत्रित करने का बहु प्रतीक्षित समय 14दिसंबर रविवार का दिन आ गया ।कितना शुभ दिन होगा जब एक परिसर में 5000भक्त अनवरत रूप से श्री हनुमान चालीसा का सवा लाख पाठ करेंगे ।इस अवसर पर अरुण वर्मा तथा रवि प्रकाश बरनवाल ने सभी सनातनियों को इस शुभ कार्य के लिए कमर कसकर उतरने का आवाहन किया।समिति के आयोजन संबंधी इस तीसरे बैठक में समिति के प्रमुख डॉ राम गोपाल ,वेद नारायण मिश्र, अजय मिश्र , आशीष कुशवाहा आदि ने संबोधित कर सत्संगियों में ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हुए कहा कि श्री शीतला माता धाम में सभी लोग निश्चित समय पर अपनी सहभागिता देने के लिए अतिशीघ्र अपना पंजीकरण करा लें ।इस अवसर पर मनोज तिवारी, आशीष सिंह, सुनील चौबे , धनंजय वर्मा, आदि ने बहुत ही मनभावन तरंगों और सुरों में श्री सुंदर काण्ड पाठ किया ।अंत में श्री राम दरबार की आरती और भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर मुख्य रूप से राम भुवन शर्मा, ठाकुर प्रसाद शर्मा, प्रमोद शर्मा, मोती लाल विश्वकर्मा, संजय वर्मा, राजेंद्र सिंह ,अनिल शर्मा ,अमर सिंह कुशवाहा, श्री रामलोहिया, जे एन सिंह, संदीप राय, विभूति नारायण उपाध्याय, आनंद गुप्ता, राजेश, क्षितिजा, कमलेश सिंह, विनोद गुप्ता समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button